अम्बाला। पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन की पहली राज्य स्तरीय बैठक आगामी 3 मार्च को चंडीगढ़ में होगी, जिसमें सभी 22 जिलों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस बैठक की महत्ता इस बात से भी बढ़ जाती है कि कमिश्नर एफडीए सरदार के.एस. पन्नू, ज्वाइंट कमिश्नर कम राज्य औषधि नियंत्रक प्रदीप मट्टू सहित औषधि प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति सम्भावित होगी ।
बैठक में एफ डीए को प्रेषित एजेंडे पर चर्चा होगी, जिसमें मई 2010 से विभाग में लम्बित फाइलों का स्टेटस, ड्रग्स लाइसेन्सधारी को उसकी दुकान से सम्बंधित जानकारी के लिए यूजर आईडी उपलब्ध करवाना, नई ड्रग्स पॉलिसी लागू करने से पूर्व राज्य एसोसिएशन से सहमति या विरोध आमंत्रित किए जाएं, नई पॉलिसी आने से पूर्व पुरानी पॉलिसी अनुसार ही विभाग काम करे, 5 वर्ष के अनुभवी को स्वत: डी या बी फार्मा रिकॉर्ड में आंका जाए, ड्रग्स लाइसेन्स को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने हेतु स्थिति अनुसार सहयोगी रवैया अपनाया जाए, ड्रग्स पॉलिसी पड़ोसी राज्यों के नियमानुसार होना चाहिए, राज्य संगठन किसी भी ऐसे दवा व्यापारी के पक्ष में नहीं जो अवैध रूप से नारकोटिक का काम करता हो, हॉस्पिटल व क्लीनिकों पर औषधि प्रशासन जांच कार्यवाही क्यों नहीं करता, लाइसेन्स नवीकरण में अनजाने में देरी हो जाने की हालत में विभाग 12 माह की छूट दे तथा साधारण रूटीन में ड्रग्स लाइसेन्स नवीकरण कर दिया जाए, ऑनलाइन फार्मेसी चलाने वालों पर शिकंजा कसे विभाग, फूड लाइसेन्स लेने में दवा विक्रेताओं को भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा है, इसका सरलीकरण किया जाए।