नशे के व्यापार पर रोक लगाने की कवायद
चंडीगढ़/जीरकपुर। नशे के व्यापार पर रोक लगाने की कवायद में जीरकपुर पुलिस ने क्षेत्र के सभी दवा दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे लगाने और अपने लाइसेंस सार्वजनिक करने के निर्देश दिए हैं। इस कार्य के लिए उन्हें एक सप्ताह की मोहलत दी है। इसके बाद जांच के दौरान किसी मेडिकल स्टोर पर कोई कमी मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञात है कि पंजाब सूबे में नई सरकार के गठन के बाद सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलिस विभाग को नशा व्यापार के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। जीरकपुर पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि शहर में तमाम मेडिकल स्टोर मालिकों को अपनी शॉप के अंदर वैध लाइसेंस को सार्वजनिक जगह पर लगाने के लिए कहा है। साथ ही, शॉप के प्रमुख काउंटर से लेकर अंदर तक सीसीटीवी कैमरों को एक सप्ताह के अंदर इंस्टॉल करवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि नशा बेचने व खरीदने वालों पर नजर रखी जा सकें। पुलिस सप्ताह में तीन बार चेकिंग करेगी। मेडिकल स्टोर संचालकों को भी कैमरों की साप्ताहिक रिकार्डिंग की सीडी पुलिस रिकार्ड में जमा करवानी होगी। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।