बठिडा: पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहर में गश्त बढ़ा दी है. इसी दौरान पुलिस ने 4 नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए आरोपियों के पास प्रतिबंधित दवा की 1540 गोलियां बरामद की गई है.

सीआइए स्टाफ के एसआइ हरबंस सिंह ने गश्त के दौरान गांव पूहला से बिशन सिंह को प्रतिबंधित दवा की 390 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया.

तो दूसरी जगह थाना नथाना के एएसआइ पर्बत सिंह ने गांव चक राम सिंह वाला से मलकीत सिंह को प्रतिबंधित दवा की 450 गोलियों बरामद की.

वहीं लक्खा और जतिदर सिंह उर्फ गोरा निवासी गांव पथराला को प्रतिबंधित दवा की 700 गोलियों के साथ पकड़ा गया है.
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.