पटना में ड्रग विभाग ने बड़ी कार्रवाही करते हुए कई मेडिकल स्टोर्स और गोदामों से गैस की नकली दवाएं बरामद की है। विभाग ने पीरबहोर थाना क्षेत्र में महिमा पैलेस के कृष्णा इंटरप्राइजेज दुकान समेत गोदाम में रेड मारी है। इसके अतिरिक्त भी अन्य दवा दुकान पर भी छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली गैस की दवा समेत अन्य दवाएं भी बरामद हुई है।
मेडिकल स्टोर से गैस की नकली दवाएं बरामद
ड्रग इंस्पेक्टर यशवंत कुमार झा ने जानकारी दी कि शहर के दो दुकान और दो गोदाम में छापेमारी की गई है। कृष्णा इंटरप्राइजेज दुकान से गैस की दवा मिली है, वो नकली है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि एंटी रेबीज की दवा जो फ्रीज में होना चाहिए था वो भी बाहर रखी हुई थी। जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती है तब तक इन मेडिकल स्टोर्स पर चार लाख के दवाइयों को बिक्री करने पर रोक लगाई गई है।
रद्द होंगे लाइसेंस
इन्फ्रारेड लाइट से जांच के दौरान यह सामने आया कि 3 डी. डाई ग्राम नहीं आ रहा था। इससे साफ पता चल रहा है कि बरामद गैस की दवाइयां नकली है, इसे लेकर जब्त किया गया है। फिलहाल गोदाम में बरामद दवाइयों की जांच जारी है। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के लाइसेंस रद्द होंगे।
ये भी पढ़ें- मेघालय में 50 लाख रुपये की प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरप जब्त
कृष्णा इंटरप्राइजेज और एसपी घोस लेन के गोदाम में छापेमारी के दौरान एल्केम कंपनी का पैन डी और अभय रब एंटी रेबीज एम्पुल को बरामद किया गया है। एंटी रेबीज को 2 से आठ डिग्री टेम्परेचर पर रखा जाता है। उसे 35 डिग्री टेम्परेचर पर रखा गया था। जो किसी काम का नही है। बरामद किए गए एंटी रेबीज की कीमत छह हजार रुपए बताई जा रही है। पैन डी के 45 बॉक्स में रखे दवाइयां की कीमत एक लाख रुपए के आसपास है। 30 दवाइयों पर रोक लगाई गई है।