गुरदासपुर। दवा दुकानदार आज पुराने सिविल अस्पताल से कैंडल मार्च निकालेंगे। इस संबंध में बीते दिवस केमिस्ट एसोसिएशन गुरदासपुर की बैठक शहरी अध्यक्ष प्रभजिन्द्र आनंद की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभी केमिस्टों ने भाग लिया। बैठक का एजेंडा 30 जुलाई को भारत बंद को सफल बनाना रहा।
मीटिंग के दौरान केमिस्टों ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को स्वीकार नहीं किया जाता, तब तक संघर्ष निरंतर जारी रखेंगे। शहरी अध्यक्ष आनंद ने कहा कि पंजाब तंदुरुस्त मिशन के तहत सेहत विभाग ने नशा बेचने वालों पर अंकुश लगाने के नाम पर केमिस्टों को परेशान करना शुरू कर दिया है। वहीं, महासचिव संजीव कपूर ने कहा कि सेहत विभाग किसी केमिस्ट शॉप की इंस्पेक्शन करता है तो इसे छापामारी का नाम दे दिया जाता है। लेकिन कोई पुलिस कर्मचारी, पटवारी, तहसीलदार आदि उनकी दुकान की जांच न करे।
मीटिंग में केमिस्टों ने फैसला लिया कि अपनी मांगों संबंधी 26 जुलाई को शाम 7 बजे शहर में कैंडल मार्च निकाला जाएगा जोकि पुराने सिविल अस्पताल से शुरू होकर बाटा चौंक, गीता भवन रोड, हनुमान चौंक से वापस सिविल अस्पताल के पास आकर संपन्न होगा। केमिस्टों की मांगों संबंधी शहरी अध्यक्ष आनंद व महासचिव कपूर ने बताया कि पंजाब पुलिस की दखलअंदाजी बंद होना, दवाइयों की ऑनलाइन बिक्री बंद होना, प्रत्येक तरह के कानून केमिस्टों पर थोपना स्वीकार नहीं है। मीटिंग के दौरान केमिस्टों का 30 जुलाई के भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान भी किया गया। इस मौके उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष, राजेश सरपाल, सुधीर धवन, अशोक साहनी, मुकेश शर्मा, विजय महाजन, रणधीर गुप्ता, दीपक शर्मा, राकेश अरोड़ा, विनोद महाजन, रोहित गैंद, संजीव अरोड़ा मौजूद थे।