गाजियाबाद। महानगर में हेल्थकेयर और फार्मा हब विकसित करने के लिए भूखंडों की नीलामी तीन अगस्त को होगी। हेल्थकेयर हब में तीन हेक्टेयर (33483 वर्ग मीटर) के भूखंड पर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल विकसित होना है। नीलामी प्रक्रिया में मेदांता, अपोलो, मैक्स सहित 10 नामी अस्पताल चेन भाग लेंगी। दूसरी ओर, मधुबन बापूधाम में ही 11 हेक्टेयर जमीन पर फार्मा हब विकसित होगा। फार्मा हब में 40 से अधिक भूखंडों के लिए भी नीलामी होगी। जीडीए की ओर से करीब 1200 एकड़ में फैली मधुबन बापूधाम योजना को ऑक्सीजन देने के उद्देश्य से फार्मा व हेल्थ केयर हब विकसित करने की तैयारी की जा रही है। जीडीए उपाध्यक्ष का मकसद नामी अस्पताल चेन को आमंत्रित और वहां मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के जरिए मधुबन बापूधाम योजना को चमकाने की है। साथ ही फार्मा हब के जरिए भी फार्मा इंडस्ट्रीज को आकर्षित कर बसाने की तैयारी की जा रही है। मधुबन बापूधाम के ई-पॉकेट में हेल्थ केयर हब में करीब तीन हेक्टेयर के भूखंड को मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के लिए नीलाम किया जाएगा।
जीडीए की ओर से इस भूखंड का न्यूनतम आरक्षित मूल्य 113.17 करोड़ निर्धारित किया गया है। वहीं, फार्मा हब में न्यूनतम 3150 वर्ग मीटर से 7300 वर्ग मीटर के भूखंडों की नीलामी की जाएगी। फार्मा में भूखंडों का प्रति वर्ग मीटर न्यूनतम आरक्षित मूल्य 18400 रुपये निर्धारित किया गया है। जीडीए की योजना मधुबन बापूधाम में फार्मा सिटिकल हब विकसित करने की है। इस योजना से 11 हेक्टेयर के एरिया में फार्मा सेक्टर से जुड़ा एक क्लस्टर तैयार हो सकेगा। एनसीआर का हिस्सा होने के साथ सुगम संपर्क मार्ग होने के चलते कंपनियों के लिए यह योजना फायदे का सौदा रहेगी। साथ ही गाजियाबाद से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को पलायन करने वाली कंपनियों को फिर से आकर्षित किया जाएगा। प्राधिकरण की योजना से फार्मा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां फिर गाजियाबाद का रुख करेंगी। हेल्थकेयर हब में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण के लिए प्राधिकरण की तैयारी मेदांता, अपोलो, मैक्स सहित अन्य नामी अस्पताल चैन को लाने की है। महानगर में एक और मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल खुलने का लाभ लाखों लोगों को होगा। इससे जीडीए की मधुबन बापूधाम योजना के अलावा मुरादनगर-मोदीनगर, गोविंदपुरम, स्वर्णजयंतीपुरम, शास्त्रीनगर, चिरंजीव विहार, अंवतिका और एनएच-24 से सटी सोसाइटी व वेव सिटी के लोगों को लाभ मिलेगा। कोई परेशानी आने पर मिनटों में अस्पताल पहुंचा जा सकेगा।