नई दिल्ली : यूरोपीय संघ (ईयू) के औषधि नियामक ने पांच से 11 साल के बच्चों के लिए फाइजर कंपनी के कोविड-19 रोधी टीके को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही पूरे यूरोप में कोरोना वायरस की नयी लहर के बीच लाखों स्कूली बच्चों के टीकाकरण का रास्ता साफ हो गया.

यह पहला मौका है जब यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) ने बच्चों के टीकाकरण के लिए किसी कोविड रोधी टीके को मंजूरी दी है.

फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक द्वारा विकसित टीके की मंजूरी के बाद अब यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा, यूरोपीय आयोग से अनुमोदन की जरूरत होगी. उसके बाद सदस्य देशों में स्वास्थ्य अधिकारी टीके का उपयोग शुरू कर सकेंगे.

एजेंसी ने कहा कि उसने पांच से 11 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण के लिए कोविड​​-19 रोधी टीके ‘कॉमिरनेटी’ को मंजूरी दी है.

कोविड के नए मामलों में वृद्धि का सामना कर रहे कम से कम एक देश ने ईएमए की मंजूरी की प्रतीक्षा नहीं की.