नई दिल्ली : देश में कोराना महामारी के खिलाफ एक और उपलब्धि हासिल कर ली गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि कुल पात्र आबादी के 60 प्रतिशत से अधिक हिस्से को कोरोना की दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं.
मांडविया ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, चिकित्सा पेशेवरों और देश के नागरिकों को इस कार्य को संभव बनाने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा”और नई उपलब्धियां हासिल की गई, बधाई भारत,हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ,चिकित्सा पेशेवरों के समर्पित प्रयास औैर जनता के सहयोग से कुल पात्र आबादी के 60 प्रतिशत से अधिक हिस्से को कोराना की दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं.
देश में पिछले 24 घंटों में 70,17,671 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के बाद कोरोना टीकाकरण का दायरा 139.70 करोड़ से अधिक हो गया है.