भभुआ : बिहार में शराबबंदी लागू है. ऐसे मे शराब के आदी अब कई और रास्ते खोजने की तलाश में लगे हुए हैं। भभुआ के चांद में शराब के नाम पर पानी में होम्योपैथ दवा मिलाकर पिलाने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने इसकी जानकारी लगने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के दो ठिकानों से 10 बोतल देसी शराब तथा देसी शराब की 96 खाली बोतल एवं होम्योपैथ की 50 खाली बड़ी बोतल बरामद हुई है।

आरोपी के खिलाफ मद्य निषेध एक्ट एवं सेहत को नुकसान पहुंचाने की नीयत धारा के तहत FIR दर्ज कर ली है।

उपरोक्त बरामद खाली एवं शराब भरी बोतल कराकट के बने कमरे तथा उसके चैम्बर से बरामद किया गया है। छापेमारी के दौरान 10 बोतल देसी शराब, 96 देसी शराब की खाली बोतल तथा 5 खाली होम्योपैथ दवा की बोतलें मिली।

पूछताछ के बाद पुलिस ने दूसरी जगह से होम्योपैथ की 45 खाली बड़ी बोतल बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि होम्योपैथ की दवा को पानी भरे देसी शराब की बोतल में मिलावट कर शराब के नाम पर धंधा किया जा रहा था।