झारखंड के लातेहार से पुलिस ने पिकअप में भरी नशीली दवाइयों बरामद करने में सफलता पाई है। पुलिस ने कफ सिरप जब्त करते हुए पिकअप के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस कप्तान अंजनी अंजनी बताया कि सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। सूचना मिली थी कि पिकअप में नशीली दवाइयां ले जाया जा रहा है जिसके बाद वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया और पिकअप की चेकिंग के दौरान 65 पेटी विंग्स कंपनी का और औनेरेक्स दवा मिली।
पूछताछ में वाहन चालक कोई भी कागजात नहीं दिखा सका, जिसके बाद उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। आरोपी वाहन चालक का नाम विश्वेश्वर कुमार महतो बताया जा रहा है।
वह चतरा जिले के नवादा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने इसकी सूचना ड्रग इंस्पेक्टर लातेहार को दी। ड्रग इंस्पेक्टर ने जांच के दौरान पाया कि यह दवा प्रतिबंधित है। इसके साथ ही एसपी ने बताया कि नशीले पदार्थ का अवैध रूप से तस्करी किया जा रहा है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग ₹150 प्रति बोतल है।
यह अवैध नशीली दवा 12 लाख रुपए की बताई जा रही है। पुलिस इस मामले में संलिप्त लोगों की पहचान कर रही है।