पटना (बिहार)। सदर अस्पताल के डॉक्टर आलोक कुमार सिंह की पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट को लेकर दोषियों की गिरफ्तारी तथा मेडिकल पोर्टेशन एक्ट और धारा 307 के तहत कार्रवाई की मांग को उठाते हुए डॉक्टर आज से हड़ताल पर चले गए हंै। हड़ताल के दौरान डाक्टर केवल अस्पताल में भर्ती मरीजों की ही देखभाल करेंगे। यह निर्णय सदर अस्पताल के सभागार में सोमवार शाम हुई बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ सीवान एवं भारतीय चिकित्सा संघ जिला शाखा सीवान की संयुक्त बैठक में लिया गया। बैठक में 64 पदाधिकारियों ने गहन विचार-विमर्श के बाद इसका निर्णय लिया। भारतीय चिकित्सा संघ जिला इकाई के अध्यक्ष डॉ. शशिभूषण सिन्हा ने बताया कि आंदोलन की जानकारी आयुष चिकित्सा संघ, यूनानी चिकित्सा संघ, दंत चिकित्सा संघ, दवा व्यवसायी संघ और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन को भी दे दी गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार, पुलिस महानिदेशक और प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है।