कटिहार। सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के दौरान एक्सपायरी दवाओं की खेप बरामद हुई है। जब्त की गई अलग-अलग प्रकार की 1716 दवाइयां और इंजेक्शन एक कार्टून में रखे हुए थे। एक्सपायरी दवा मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मचा है। निरीक्षण करने आए बीडीओ ने कहा कि किसी भी स्वास्थ्य केंद्र के दवा भंडार केंद्र में एक्सपायरी दवा रखना गैरकानूनी है। दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दस पीस लेजॉल, सौ पीस पोविडॉन आयोडीन तथा सोलह सौ पीस एस्ट्रोपिन इंजेक्शन जो तीन माह पहले ही एक्सपायर हो चुकी थी, जब्त की गई है । एक्सपायरी दवा को भंडार केंद्र के बाहर रखना चाहिए था, जो नहीं रखी गई। सवाल उठता है कि जब दवा खर्च नहीं होती है तो आवश्यकता से ज्यादा मात्रा में पीएचसी में क्यों रखी जाती है? यदि दवा तीन माह पहले एक्सपायर हो चुकी थी तो उसे जिला भंडार केंद्र को क्यों नहीं लौटाया गया। स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि इस मामले में शामिल सभी स्तर के स्वास्थ्य कर्मी और अधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट जिला पदाधिकारी से की जाएगी।