चंदौली। चकिया विधायक शारदा प्रसाद के प्रतिनिधि अश्वनी दूबे ने मंगलवार को जिला अस्पताल स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बड़े पैमाने में खड़बड़ी पकड़ी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संचालक द्वारा बाहर की दवाएं बेचते हुआ पकड़ा। मामला संज्ञान में आने के बाद सीएमएस डा. अरविंद सिंह ने संचालक को नोटिस जारी कर दिया है। साथ संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
जिला अस्पताल स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से बाहर की दवाएं बेचने तथा मरीजों को बिल नहीं देने की शिकायत लोगों ने कुछ दिन पहले चकिया विधायक शारदा प्रसाद से की थी। मंगलवार को चकिया विधायक के प्रतिनिधि अश्वनी दूबे ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। बताया कि वह अस्पताल परिसर स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में बाहर की दवाएं देख भौचक रह गए। उन्होंने तत्काल डीएम और सीएमएस को फोन करके मामले से अवगत कराया। वहीं जानकारी होने के बाद सीएमएस ने संचालक को नोटिस जारी करके बिल और दवाओं के स्टाक का ब्योरा तलब किया है। सीएमएस डा. अरविंद सिंह ने बताया कि संचालक से दवा स्टोर से बिल और दवाओं को स्टाक के संबंध में ब्योरा तलब किया है। जांच के बाद खामी मिलने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।