नई दिल्ली। भारत में टीबी कितनी बड़ी बीमारी है ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है। इसको लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही है ताकि देश में टीबी को खत्म किया जा सके। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया ऐलान करते हुए वर्ष 2025 तक तपेदिक रोग के खात्मे के लक्ष्य के साथ तपेदिक मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे विश्व में टीबी को वर्ष 2030 तक खत्म करने का लक्ष्य है। मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि हमने इसे भारत से पांच वर्ष पहले ही, वर्ष 2025 तक खत्म करने का लक्ष्य साधा है। प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत से टीबी के सफाए के लिए राज्य सरकारों की भूमिका महत्वपूर्ण है। मैंने सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख इस अभियान से जुड़ने को कहा है।

प्रधानमंत्री के 2025 तक टीबी समाप्त करने के विजन ने एसडीजी के पांच वर्ष पहले संशोधित राष्ट्रीय तपेदिक कार्यक्रम के प्रयासों को तेज कर दिया है। 1997 में शुरू हुए इस कार्यक्रम के अंतर्गत दो करोड़ से अधिक टीबी रोगियों का इलाज किया गया है।