रोहतक। जिले में डेंगू से पीडि़त मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के 138 मरीज होने की बात कही है। जबकि, पीजीआई ने 252 मरीजों में डेंगू की पुष्टि का दावा किया है। अब स्वास्थ्य विभाग ने पीजीआई के आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पीजीआई में शायद कार्ड टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर ही डेंगू पॉजिटिव माना जा रहा है। हम केवल एलाइजा टेस्ट की रिपोर्ट को ही मान्यता देते हैं। इस बारे में जांच की जाएगी कि आखिर यह आंकड़ा अलग-अलग क्यों है। वहीं, पीजीआईएमएस के वरिष्ठ चिकित्सक और जनसंपर्क अधिकारी डॉ. वरुण अरोड़ा ने कहा कि लैब की रिपोर्ट और स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों का मिलान करने के साथ सामंजस्य का अभाव कहां पर है, इस पर मंथन करेंगे। इन दोनों विभागों में कौन सच्चा है और कौन झूठा, यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा।