चंडीगढ़। पीजीआई में जल्द ही एयरलिफ्ट सेवा भी शुरू होने जा रही है। इससे इलाज के लिए दूरदराज से आने वाले मरीजों को विशेष लाभ होगा। बता दें कि पीजीआई में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जेएंडके और उत्तराखंड से भी मरीज आते हैं। यहां एयरलिफ्ट की सुविधा शुरू होने पर दूर-दराज से आने वाले गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सकेगी। सारंगपुर में ट्रॉमा सेंटर बनने में अभी कई साल लगेंगे। इस कारण एयरलिफ्ट की सुविधा पहले शुरू की जा रही है।

पीजीआई के डायरेक्टर प्रो. जगतराम का कहना है कि पीजीआई बाहरी राज्यों से आने वाले मरीजों को एयरलिफ्ट कराने की सुविधा मुहैया करवाने के लिए सारंगपुर में बनने वाले ट्रॉमा सेंटर के बनने का इंतजार कर रहा है। उसमें अभी 3-4 साल का समय लग सकता है। लोगों को दिक्कत को देखते हुए एयरलिफ्ट की सुविधा जल्दी शुरू कराने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मई में होने वाली जनरल बॉडी की मीटिंग में इस मुद्दे को उठाया जाएगा। वैसे भी राजिंदरा गार्डन स्ट्रिप पर चॉपर लैंड हो सकते हैं। डिप्टी डायरेक्टर अमिताभ अवस्थी के अनुसार रीजन के लोगों के लिए एयरलिफ्ट की सुविधा शुरू की जा सकती है। अगर इससे साल में पांच-छह मरीजों की जान भी बच जाती है तो इस सुविधा को शुरू करने में पीजीआई को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।  वहीं, चंडीगढ़ के होम सेक्रेटरी अनुराग अग्रवाल का कहना है कि पीजीआई की तरह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर-32 में भी मरीजों के लिए एयरलिफ्ट की सुविधा शुरू करने की बात चल रही है।