फरीदकोट। पंजाब के फरिजकोट में रेलवे ट्रैक पर नशे का करोबार करने का वीडियो वायरल हुआ था। इस पर सीएम भगवंत मान ने कार्रवाई का निर्देश दिया था। पुलिस ने तीन से पांच सौ रुपये प्रति डोज के हिसाब नशा बेचने वाले तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

वीडियो के आधार पर फरीदकोट सिटी पुलिस ने शिवम निवासी संजय नगर, रवि निवासी संजय नगर, दीपक निवासी संजय नगर, बलजीत सिंह निवासी बलबीर बस्ती, हीरा सिंह निवासी संजय नगर, अमृतपाल सिंह निवासी संजय नगर व प्रदीप कुमार निवासी संजय नगर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने उनके पास से संदिग्ध नशीला पदार्थ बरामद किया है। एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए आरोपितों को धर-दबोचा है।