गोंडा (उप्र)। पुलिस ने शहर के सद्भावना चौराहे के पास एक कार से नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया है। पुलिस को देख तस्कर कार छोडक़र फरार हो गए। पुलिस को कार से 1500 से अधिक नशीले इंजेक्शन व टैबलेट मिले है। पुलिस ने नशीले इंजेक्शन- दवाइयों को सीज कर दिया है, जबकि इंडिका कार को अपने कब्जे में ले लिया है। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया कि चौकी प्रभारी सद्भभावना दिलीप कुमार उपाध्याय चौकी के समीप वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि एक कार में कुछ लोग नशीले इंजेक्शन-दवाइयों को तस्करी के जरिए गोंडा लाए हैं। तभी पुलिस को एक इंडिका कार आती दिखाई पड़ी जिसे रोका गया तो कार सवार कार को वहीं छोड़ भाग निकले। पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान 1500 लेजिसिक इंजेक्शन व 250 से अधिक नशीली टेबलेट बरामद की है। इन्हें सीज कर दिया गया है। पुलिस बरामद कार को कोतवाली ले आई है।
पुलिस का कहना है कि कार पंजीयन नंबर के अधार पर नशे के कारोबार करने वाले का पता चल गया है। खादी की आड़ में नशीले इंजेक्शन व नशीली दवाइयों को कारोबार चल रहा था। नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद होने पर हरकत में आई पुलिस ने इसके कारोबारी की तलाश में फैजाबाद रोड के कई ठिकानों पर छापा मारा। मगर कारोबारी पुलिस के हाथ नहीं लग सका। पुलिस नशे के कारोबार से जुड़े खादीधारी समेत इस रैकेट के सभी लोगों को खंगालने में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों की तलाशी के बाद पता चल सकेगा कि कारोबार से जुड़े लोग कहां से इन दवाइयों को तस्करी करके ला रहे हैं और इसके पीछे कौन लोग हैं।