पटना। जक्कनपुर पुलिस ने मीठापुर बस स्टैंड के पास एक कार से तस्करी कर ले जाई जा रही 20 कार्टन दवाएं जब्त कीं। पुलिस ने दवा व कार के साथ चालक को पकड़ लिया, लेकिन बिना जांच किए ही कार व चालक को छोड़ दिया। वहीं, दवा जब्त कर थाने के मालखाना में रख दिया। इसकी सूचना न तो सिटी एसपी ईस्ट आरके भील को दी और न ही सदर एएसपी सुशांत सरोज को। ड्रग इंस्पेक्टर को भी नहीं बताया। जब सिटी एसपी को इसके बारे में मीडिया से जानकारी मिली तो उन्होंने सदर एएसपी को मामले की जांच करने को कहा। थानेदार ने कहा कि दवा जब्त की गई थी लेकिन किसी को पकड़ा नहीं गया था। बहरहाल जांच के बाद ही खुलासा होगा कि मामले की हकीकत क्या है?