मुजफ्फरनगर। पुलिस प्रशासन ने जिले के सभी कैमिस्ट, मेडिकल स्टोर संचालकों व कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ जिला परिषद मार्किट में बैठक की। सीओ सिटी दीक्षा शर्मा ने उन्हें अवगत कराया है कि कोई भी कैमिस्ट, मेडिकल स्टोर संचालक प्रतिबंधित दवा, नशीले इंजेक्शन तथा ड्रग्स जैसी कोई भी चीज अपनी दुकान पर नहीं बेचेगा। उन्होंने कहा कि यदि गैर कानूनी या प्रतिबंधित और नशीले इंजेक्शन तथा ड्रग्स के सम्बंध में कोई भी सूचना प्राप्त होती है, तो वे इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस या जीरो ड्रग्स अभियान के अन्तर्गत दिए गए मोबाइल नम्बर 9690112112 पर दें। सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर दीक्षा शर्मा व सिविल लाइन थाना प्रभारी समयपाल अत्री ने कैमिस्ट ऑनर, मेडिकल स्टोर के स्वामियों व कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट वैलफेयर के पदाधिकारी सुभाष चौहान, प्रमोद मित्तल व जिला परिषद के सभी दुकानदारों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सभी ने पुलिस का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया है।