सहारनपुर (उप्र)। हरियाणा पुलिस टीम ने प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई मामले में पकड़े गए दवा कारोबारी को साथ लेकर शहर के किशनपुरा दवा मार्केट में रेड की। टीम ने दो दवा दुकानों की तलाशी ली। इस दौरान दुकानदारों में हडक़ंप मचा रहा।
जानकारी अनुसार हरियाणा के अंबाला की पुलिस दो दिन पूर्व पकड़े गए दवा व्यापारी को साथ लेकर किशनपुरा दवा मार्केट पहुंची और दो मेडिकल एजेंसी पर रेड की। टीम ने दुकानदारों से काफी देर तक पूछताछ की और दुकान में रखी दवाइयों की जानकारी ली। कुछ दवाओं को कब्जे में भी लिया गया। तीन दिन में दो बार छापामार कार्रवाई से दुकानदारों में हडक़ंप मचा रहा। कई दुकानदार अपनी दुकानें बंदकर चले गए।
बता दें कि पुलिस किशनपुरा मार्केट से दवा कारोबारी रोहिणी गार्डन बेहट अड्डा निवासी अमित गुप्ता को पकडक़र ले गई थी। उस समय उसके अपहरण की अफवाह फैल गई थी। बाद में पता चला कि पंजाब एवं अंबाला की पुलिस प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई के मामले में उसे लेकर गई थी। अमित से पूछताछ करने के बाद अंबाला पुलिस ने किशनपुरा में छापा मारा था।