सीधी : मध्यप्रदेश पुलिस को नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले पर एक बार फिर शिकंजा कसा है। पुलिस ने पांच लाख कीमत की अवैध कफ सिरप जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के परिवहन विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को सफलता मिली है।
पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया है। सिरप की कीमत पांच लाख रुपये से अधिक है।
सिरफ को बेचने की फिराक में दो गाड़ियों में चार आरोपित जा रहे थे। इस कार्रवाई से अवैध सिरप का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस को अवैध कफ सिरप को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने को सूचना मिली थी। पूरे फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।