छत्तीसगढ़ पुलिस ने अवैध नशीली दवाओं के परिवहन और बिक्री के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो अंतर राज्य तस्करों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद हुई है। जानकारी अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि सूचना मिली थी कि दो युवक मध्य प्रदेश से मनेंद्रगढ़ की ओर बाइक से नशीली दवाई लेकर आ रहे हैं।
जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और उन्हें दो आरोपियों के साथ एक बाइक को जप्त कर लिया।
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।