नई दिल्ली: गरीब मरीजों को सस्ता इलाज देने के लिए नित-नई योजनाओं पर काम कर रही मोदी सरकार का नया आइडिया सामने आया है। पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने ईशारा किया है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल पंपों पर सस्ती जेनरिक दवाएं भी मिलेगी। सरकार पेट्रोल पंपों पर जन औषधि केंद्र खोलने की योजना पर तेजी से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा देश के सभी पेट्रोल पंपों पर उललब्ध होगी। उर्वरक मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्युटिकल के अंतर्गत खुलने वाले इन दवा विक्रय केंद्रों को जनऔषधि स्टोर का नाम दिया जाएगा।
बता दें कि अपने तीन साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। कई बड़ी योजनाएं लागू की हैं। इनमें स्टंट और घुटना उपकरणों की कीमत तय करना, अस्पतालों में डॉक्टरों पर जेनरिक दवा लिखने की सख्ती, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र आदि प्रमुख हैं। इन्हें प्रभावी बनाने के लिए समय-समय पर आदेश-निर्देश जारी किए जा रहे हैं ताकि अंतिम व्यक्ति तक इनका लाभ पहुंच चके।