अम्बाला सिटी। एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मासिस्ट ऑफ हरियाणा ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। फार्मासिस्टों ने सीएम के नाम दिए गए इस ज्ञापन में बताया कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री के साथ उनकी मांगों पर सैद्धांतिक सहमति बनी थी। इसे जल्द लागू किया जाए। ज्ञापन देने से पहले सभी फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला प्रधान परविंद्र के नेतृत्व में कैंट सिविल अस्पताल में जुटे और अपनी मांगों को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि उनकी मांगें फार्मासिस्ट का पे-ग्रेड को 4200 से बढ़ाकर 4600 करने, पदोन्नति के लिए प्रमोशन चैनल शुरू करने, डिप्टी डायरेक्टर के खाली पड़े पदों को भरने, नर्सों को नर्सिंग आफिसर की तर्ज पर फार्मासिस्ट ऑफिसर का पदनाम दिए जाने व शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा के बजाय बी फार्मा किया जाने को लेकर हैं। इस मौके पर जिला सचिव रोहित धवन, महेश कुमार, सुमन, संजीव, नवनीत, गीता, शकुंतला, प्रियंका, रविंद्र, सोहन, अश्विनी, कुलविंदर कौर, सीमा आदि मौजूद रहे।