एमपी में स्वास्थ्य विभाग ने सप्लाई होने वाली दवाओं के सैंपल फेल होने के साथ पैकिंग में गड़बड़ी पाई गई है। जिसके बाद एमपी पब्लिक हेल्थ सर्विस कमीशन लिमिटेड में सप्लाई होने वाली तीन प्रतिबंधित दवाएं, जिनको ब्लैक लिस्टेड कर दिया है।

सप्लाई पर बैन वाली दवाओं में बूपीबेकिन हिल फार स्पाइनल एनेस्थिसिया (0.5 हैवी) इंजेक्शन, एमीट्रीपटीलीन, आईपी (25 एमजी) टैबलेट मानसिक अवसाद और टेल्मिसर्टन (40 एमजी) टैबलेट ब्लड प्रेशर की दवा शामिल हैं।

सीएमएचओ स्टोर ने बीपी की दवा टेल्मिसर्टन की 1 लाख टैबलेट का आर्डर किया था। जो अब ब्लैक लिस्टेड होने के कारण नहीं आएगी। वहीं स्टोर से टेल्मिसर्टन (20 एमजी) के एक लाख टैबलेट के आर्डर किए गए हैं

जो अब ब्लैक लिस्टेड होने के कारण नहीं आएगी। बीपी की दवा टेल्मीसर्तन सीएमएचओ स्टोर में नहीं है। इसकी जगह मरीजों को बीपी के लिए एम्लोडोपिन 10 एमजी और एटेनाल 40 एमजी अभी दी जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि शासन के आदेश के बाद में नहीं आई है और को रद्द कर दिया जाता है। इस बारे में सी एम एच ओ डॉक्टर शरद हरणे ने कहा स्थानीय स्तर ऊपर दवाओं की आपूर्ति के लिए शासन स्तर से दिशा-निर्देश मांगे जाते हैं।

दवाओं के सैंपल फेल होने से सॉफ्टवेयर में विभाग से ही ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाता है। इसके आर्डर के बाद भी कंपनी इस मैच की दवा सप्लाई नहीं कर सकती है।