भागलपुर। प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीली दवा का कारोबार का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बता दें कि इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा ईदगाह मुख्य सड़क पर स्थित गिफ्ट की दुकान में प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीली दवा के साथ दुकानदार मो. फरीद उर्फ पेंटल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसको लेकर इशाकचक थाना में एएसआई अजय यादव के बयान पर केस दर्ज किया गया है। तो वहीं एएसआई ने अपने बयान में कहा है कि कफ सिरप और दवा पकड़े जाने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर से बात की गयी तो उन्होंने भी बताया कि जब्त किया गया कफ सिरप प्रतिबंधित है।

गौरतलब है कि शराबबंदी के बाद कफ सिरप को नशे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उसकी मांग होने की वजह से प्रतिबंधित होने के बावजूद कफ सिरप को ऊंची कीमत पर बेची जा रही है। पहले भी कई बार कफ सिरप बेचने वाले गिरफ्तार किये जा चुके हैं। थानाध्यक्ष एसके सुधांशु ने बताया कि आगे भी प्रतिबंधित कफ सिरप को पुलिस अभियान चलायेगी। बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गिफ्ट की दुकान में छिपाकर प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीली दवा बेची जा रही है।

पुलिस छापेमारी के लिए गयी तो दुकानदार फरीद भागने लगा जिसे पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। दुकान की तलाशी ली गयी तो वहां से प्रतिबंधित कफ सिरप की 80 बोतल और काफी मात्रा में नशीली दवा बरामद की गयी। पास में ही दुकानदार की कार लगी थी। कार की तलाशी में उसमें भी 21 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया। कार भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।