करीमगंज। करीमगंज जिला पुलिस ने देर रात अभियान चलाकर हुंडई इयोन कार से तस्करी के जरिए ले जाई जा रही प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की है। वहीं, आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान जिले के पथारकांदी के चंदाखीरा इलाके से हुंइई इयोन कार (एएस-11पी-7343) से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। प्रतिबंधित कफ सिरप सिलचर से करीमगंज लाया गया था। जब्त प्रतिबंधित कफ सिरप की कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने इस संबंध में अब्दुल बासित नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है।