रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 90 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गई है।
बरामद कफ सिरप बिना डॉक्टर के पर्जी के नहीं बेची जा सकती है। पुलिस की टीम को जानकारी मिली कि थी कुछ लोग बकरा मार्केट के पास नशीला सिरप बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं।
इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम फौरन बकरा मार्केट पहुंची और यहां इन दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस को इनके पास बैग में से 90 प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप बरामद हुई।
रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इलाकों में नशे के अवैध धंधों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।