बिहार के महुआ बाजार से पुलिस ने भारी मात्रा में कोडी नियुक्त कफ सिरफ बरामद किया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की।
जानकारी अनुसार महुआ बाजार से 99 बोतल प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया है। साथ ही एक नाबालिक को भी हिरासत में लिया गया है। वहीं मुख्य कारोबारी मोहम्मद अख्तर भागने में कामयाब रहा।
मुख्य कारोबारी नाबालिक को रुपए का लालच देकर अपने साथ ले गया था। प्रभारी थाना अध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही एक नाबालिक को भी हिरासत में लिया गया है।