गुमला (झारखंड)। पुलिस ने गुमला के टोटो में अवैध ढंग से चोको कफ सिरप बेचने के आरोप में जमील खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के घर से छह कार्टून कफ सिरप भी बरामद किया गया है। एक कफ सिरप का मूल्य 116 रुपये का है। इस कफ सिरप की बरामदगी से इस बात का खुलासा हुआ है कि युवाओं में नशे की लत लगाने का धंधा टोटो में बहुत पहले से चल रहा था। यह कप सिरप चिकित्सकों के परामर्श से ही दवा दुकानों में बेचा जा सकता है लेकिन विक्रेता दवा अधिनियम का उल्लंघन कर रहा था। उसके पास यह दवा बेचने का लाइसेंस भी नहीं मिला। एसडीपीओ नागेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस अवैध दवा की बिक्री की रोकथाम के लिए अभियान चला रही है। जमील खान को नशा फैलाने और अवैध कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।