जम्मू। पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की तस्करी के आरोप में शहर के राजेंद्र बाजार स्थित दवा दुकानदार को गिरफ्तार किया है। छापे के दौरान पुलिस ने दुकान से 1060 कैप्सूल बरामद किए। दवा विक्रेता के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। एसएचओ पीर मि_ा नियात अली के अनुसार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना मिली थी कि राजेंद्र बाजार में दवा विक्रेता गुप्ता मेडिकल शॉप का मालिक रवींद्र गुप्ता निवासी गांधी नगर अपनी दुकान पर प्रतिबंधित नशीली दवाइयों को बेचने के धंधे में लिप्त है। सूचना पर पुलिस कर्मियों ने एक जवान को ग्राहक बना कर दवा विक्रेता के यहां भेजा। प्रतिबंधित नशीली दवाई को बेचते पुलिस कर्मी ने दुकानदार को रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने दुकान की तलाशी ली। बाद में दुकान को पुलिस ने बंद करवा दिया। इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि दवा विक्रेता नशीली दवाइयां कहां से लेकर आया था।