सरहिद। पंजाब में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। उन्होंने गश्त के दौरान तीन लोगों को प्रतिबंधित टीके और दवा के साथ काबू किया। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
नबीपुर पुलिस चौंकी के इंचार्ज थानेदार सुरेश कुमार ने बताया कि वह पशु मंडी साधूगढ़ में गश्त कर रहे थे कि एक स्कूटी जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे, को रोका गया तो वह पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गए। जब शक के आधार पर उनकी तालाशी ली गई तो उनके पास से 130 प्रतिबंधित टीके व 130 शीशी दवा बरामद हुई। पकड़े व्यक्तियों की पहचान हरमनप्रीत सिंह हैरी गांव सानीपुर, अवतार सिंह गांव भैंरोपुर और दीपक सिंह गांव अत्तेवाली, जिला फतेहगढ़ साहिब के तौर पर हुई है। उक्त व्यक्तियों के खिलाफ थाना सरहिद में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है।