लोनी (गाजियाबाद)। लोनी की प्रेम नगर कॉलोनी से पंजाब के मोंगा जिले में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की सप्लाई करने के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस ने छापा मारकर मौके से 2.40 लाख रुपये कीमत की दवाएं, सिरप बरामद की और कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि स्थानीय पुलिस और पंजाब पुलिस ने साझा कार्रवाई की। दोनों आरोपियों को पंजाब की बरनाला पुलिस अपने साथ ले गई है। डिप्टी एसपी राजकुमार पांडेय ने बताया कि सुबह बरनाला पुलिस की एक जांच टीम कोतवाली एरिया की प्रेमनगर कॉलोनी में रहने वाले राशिद और शमशाद के नाम से अरेस्ट वॉरंट लेकर आई थी। आरोपितों ने मलिक एजेंसी के नाम से दवाइयों का एक स्टोर खोला है। स्थानीय पुलिस के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि बरामद दवाइयों में अधिकांश क्लेवीडॉल की गोलियां और स्विजकॉडिन सिरप की शीशियां हैं।