मुजफ्फरनगर। राजस्थान पुलिस ने शहर के जिला परिषद मार्केट में एक मेडिकल एजेंसी पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
जानकारी अनुसार राजस्थान पुलिस की चार सदस्यीय पुलिस टीम मार्केट पहुंची। सूचना पर मेडिकल व्यवसायी भी वहां पहुंच गए। उन्होंने पुलिस टीम से पूरे मामले की जानकारी ली।
टीम एक आरोपी युवक को आपने साथ लायी थी। उसी की निशानदेही पर पूछताछ करते हुए टीम उक्त मेडिकल एजेंसी तक पहुंची थी, जो युवक पुलिस टीम की गिरफ्त में था,
वह प्रतिबंधित दवाओं को बेचता था। इसी मामले में उसे राजस्थान पुलिस टीम ने पकड़ा था। राजस्थान पुलिस ने बताया कि उनके यहां एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ है।