ब्यावर (राजस्थान)। ड्रग विभाग ने शहर में एक मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवा बेचने की शिकायत मिलने पर दबिश दी। हालांकि ड्रग इंस्पेक्टर ने जांच के बाद डीसीओ को सौंपी रिपोर्ट में उक्त मेडिकल स्टोर पर किसी प्रकार की कोई प्रतिबंधित दवा या अन्य किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलने से इनकार किया है। ड्रग विभाग का दावा है कि शिकायतकर्ता की शिकायत सत्य नहीं है। जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत देकर आरोप लगाया कि ब्यावर सेंदड़ा रोड स्थित मेडिकॉर्नर मेडिकल पर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की जा रही है। शिकायत मिलने पर डीसीओ ईश्वर चंद यादव के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर ओमप्रकाश मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। उन्होंने दुकान पर जाकर जांच की और दवाओं का रिकॉर्ड देखा। जांच के बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट डीसीओ ईश्वर चंद यादव को सौंपी। उन्होंने बताया कि जांच में शिकायत पूर्णतया झूठी पाई गई।