छत्तीसगढ़ पुलिस ने उड़ीसा से रायपुर में प्रतिबंधित दवा बेचने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 28 सौ से अधिक टेबलेट जबकि गई है।

रायपुर पुलिस एक माह से नशे के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। जिसमें अब तक 3,20000 प्रतिबंधित नशीले टेबलेट किए जा चुके हैं। जानकारी अनुसार पुलिस ने आरोपी भरत जगत और संतरामपुर को गिरफ्तार किया है।

अमानका थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि क्षेत्र में चंदन डी स्थित नंदनवार जाने वाले रास्ते पर दो व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखे हैं और उन्हें बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों को चिन्हित कर पकड़ लिया।

पुलिस टीम को तलाशी के दौरान प्रतिबंधित मिली। टीम के सदस्यों द्वारा बिक्री करने के संबंध में जब कागजात मांगे गए तो उनके पास किसी प्रकार का कागज नहीं मिला। जिसके बाद टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।