रायगढ़। कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से प्रतिबंधित दवा की 28 शीशी बरामद की है। दोनों युवकों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस टीम रात के समय गश्त पर थी। सुभाष चौक के पास दो युवकों को थैला लेकर जाते देखा। संदेह होने पर युवकों को रोककर उनके थैले की जांच की। थैले में प्रतिबंधित दवा की 28 शीशी बरामद हुई। दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पकड़े गए युवकों में मुकेश डनसेना उम्र 23 और देवेंद्र डनसेना उम्र 21 वर्ष शामिल है। थाना प्रभारी कोतवाली एसएन सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी बोन्दा थाना सरिया के रहने वाले हैं। युवकों ने प्रतिबंधित दवा घरघोड़ा से लाना बताया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को कारावास में भेजा गया है।