देहरादून में पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने वालों को हिदायत भी दी है।
आपको बता दें कि डोईवाला कोतवाली के कोतवाल राजस्थान में दवा विक्रेताओं के संग रविवार को बैठक की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को नशा मुक्त करने के लिए सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि नशा आने वाली पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। समाज के सहयोग से इस बुराई को खत्म किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि अगर क्षेत्र में किसी भी मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशीली दवाएं बेचते हुए पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएग जाएगी ।