राजौरी। प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार का मामला सामने आया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस को ऑपरेशन संजीवनी के तहत यह सफलता मिली। जिला राजौरी में दो युवकों से प्रतिबंधित गोलियों की खेप बरामद कर ली गई।
- यह है मामला
थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने राजौरी के गुज्जर मंडी चौक में शक के आधार पर दो युवकों को रोका। पुलिस ने दोनों युवकों की तलाशी ली। उनके पास से साठ पत्ते नशे की गोलियों के बरामद हुए। इनमें कुल 600 गोलियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
राजौरी के रहने वाले दोनों आरोपी
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान शाहबाज अहमद पुत्र नियाज अहमद और यासिर लोन पुत्र मुहम्मद शफी के रूप में हुई है। दोनों आरोपी राजौरी के वार्ड नंबर दो के निवासी हैं। पुलिस स्टेशन राजौरी में इनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।