जयपुर : पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं जब्त को किया है। इसके साथ ही दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। दोनों काना ड्रग एजेंसी पर बतौर एमआर का काम करते हैं।

मुहाना थाना पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयों को सप्लाई करने वाले अजीत कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है।

दोनों आरोपियों के पास से कफ सिरप, साल्टकोडिव फॉस्फेट प्लस क्लोरफेनिरामाइन मैलेट सिरप की 43 बोतल मिली। इसके साथ ही भारी मात्रा में नशीली दवाएं भी जब्त हुई हैं।

पूछताछ में पता चला कि आरोपी भरतपुर से नशीली दवाइयां लाकर जयपुर में दुकानदारों को सप्लाई करते हैं।