भिठ्ठा ओपी। नशीली दवा का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दें कि लगातार पुलिस प्रशासन और ड्रग विभाग इसको लेकर कार्यवाही कर रहे है। और नशीली दवा का कारोबार करने वालों का शिकंजा कास रहे है। बता दें की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम श्रीखंडी भिठ्ठा गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली टैबलेट एवं सिरप को जब्त करते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सुशीला देवी उक्त गांव के वार्ड संख्या पांच की निवासी है। जबकि पुलिस को देखते ही कारोबार में संलिप्त विक्रम मुखिया फरार हो गया। जब्त दवाओं में नशीली सिरप एक्सोप्लीन 147 पीस, 650 टेबलेट निटजाकेअर, 2610 टैबलेट नेट्राभेट, 700 टैबलेट नेट्रोसन, टेजोवीन (एक एमएल) का 40 पीस, डियाजेलविंग (दो एमएल) का 20 पीस एवं फेनार्गन (दो एमएल) का 35 पीस शामिल है। ओपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों के विरुद्ध एफआईआर की गयी है। गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।