हजारीबाग: जिले की पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. मरियम कॉलोनी के पास एक कार से दो तस्करों को प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार नशीली दवा की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे के निर्देश पर एक टीम बनायी गयी. टीम ने कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग शुरू कर दी.
चेकिंग के दौरान एक लाल रंग की कार की तलाशी ली गयी. जिसमें दो लोगों को प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ पकड़ा गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोर्रा थाने में मामला दर्ज किया है.
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम ओमप्रकाश सिंह हैं. आरोपी के पास कोरेक्स, फैंसीडिल सीरप और दो मोबाइल बरामद हुआ है