चंडीगढ़। क्राइम ब्रांच की टीम ने बापूधाम कालोनी के निवासी रोहित कुमार को 100 प्रतिबंधित इंजेक्शनों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को उस समय काबू किया जब वह सेक्टर-26 स्थित पुलिस लाइन की बैक साइड से जा रहा था। पुलिस ने रोहित के खिलाफ एन.डी.पी.एस. के तहत केस दर्ज कर जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी हरियाणा से यह इंजेक्शन लेकर आता था और यहां नशा करने के आदी युवकों को बेच देता था। आरोपी खुद भी नशे का आदी है। आरोपी रोहित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह हरियाणा से नशे के इंजेक्शनों का एक सेट 130 से लेकर 150 रुपए प्रति इंजेक्शन लेकर आता था और यहां एक सेट 350 रुपए में बेच देता था। पुलिस रोहित के जरिए उसके बाकी साथियों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है।