रायगढ़ (छग)। पुलिस ने प्रतिबंधित सिरप ले जा रहे कार सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें चेकिंग के दौरान रोका तो कार से दो पेटी सिरप व 38 हजार रुपए बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी दवा का बिल नहीं दिखा पाए। वे रायपुर से नशीली प्रतिबंधित सिरप लेकर ओडिशा जा रहे थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत तीनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। जानकारी अनुसार सरिया थाने के प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी अपनी टीम के साथ ग्राम रिसोडा कंठीपाली रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच साप्ताहिक बाजार की ओर से आ रही लाल रंग की कार संख्या सीजी-04 एमएम-9134 को रोका तो पुलिस को देखकर कार में बैठे युवक घबरा गए। इस पर पुलिस कर्मियों ने कार की तलाशी शुरू कर दी। तलाशी के दौरान कार से दो पेटी कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद हुई। उक्त युवकों ने पूछताछ में बताया कि वह रायपुर से सिरप खरीद कर ओडिशा के भुक्ता प्रकाशपुर बिक्री के लिए ले जा रहे थे। आरोपियों के नाम अमित महापात्र, आसाराम पटेल दोनों निवासी जिला महासमुंद, और संजय मिश्रा निवासी बाराडोली थाना सरायपाली बताए गए है।