झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए प्रतिबंधित दवा से भरी एक पिकअप को जप्त किया है। पिकअप वाहन से करीब 65 पेटियों में बंद प्रतिबंधित सिरप बरामद किया गया है।
इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी देते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजनी बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित दवाओं से लदा एक वाहन गुजरने वाला है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार निषाद ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग अभियान के दौरान एक पिक अप वाहन की जांच की गई तो, उसमें से भारी मात्रा में सिरप पकड़ा गया है। पूछताछ में वाहन चालक कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया, जिसके बाद सभी दवा को जप्त कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में छानबीन की जा रही है, जल्द ही इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।