सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दवाओं के टोटे हो गए है। यहां जिला अस्पताल में दवाओं की इतनी किल्लत हो गई है कि सर्दी, जुखाम, बुखार, त्वचा रोग, एंटी एलर्जी, दर्द निवारक, हृदय रोग की एक भी दवा नहीं है।
बताया जा रहा है दवाओं की कमी के कारण डॉक्टर बाहर की दवाएं लिख रहे है जो मरीजों का काफी मंहगी पड़ती है। अस्पताल प्रशासन का कहना है अगर यही हालात रहे तो आने वाले दिनों में दिक्कत और बढ़ जाएगी। इसकी जानकारी शासन को दी जा चुकी है।
जिला अस्पताल की स्टॉक सूची में इस समय 109 दवाएं दर्ज हैं। इनमें से 25 से अधिक महत्वपूर्ण दवाएं स्टॉक में नहीं हैं। दवाओं की कमी से किसी को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है तो वो मरीज है जिनको हर तरीके से मार का सामना करना पड़ रहा है।