जालौन में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। जिस पर परिजनों ने नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी अनुसार घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम की है। जहां झांसी की गुरसराय की रहने वाली एक महिला को प्रसव पीड़ा के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

प्रसव के दौरान ज्यादा रक्तस्राव होने के बाद महिला की मौत हो गई। जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को ही उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। मृतिका के मामा ने नर्सिंग होम के स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि नर्सिंग होम किस स्टाफ की वजह से ही महिला की मौत हुई है। इस मामले में उरई कोतवाल शिव कुमार राठौर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।