चंडीगढ़ : खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (FDA) ने फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल परिसर पर छापेमारी की।
फार्मेसी काउंटर कथित तौर पर बिना लाइसेंस के चलाया जा रहा था। फार्मेसी काउंटर छापेमारी के दौरान जरूरी कागजात नहीं पाए गए ऐसे में एफडीए ने फार्मेसी काउंटर सील कर दिया. अदालत में मुकदमों के लिए काउंटर चलाने वाले लोगों के बारे में ब्योरा जुटाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक एफडीए टीम ने लाइसेंस के बिना चल रही कई दवा दुकानों को रडार पर रखा है। टीम ने सूची तैयार की है।
हरियाणा के एफडीए मंत्री अनिल विज ने बताया, फरीदाबाद की आईपी कॉलोनी स्थित निजी हॉस्पिटल- सत्या अस्पताल के परिसर में अवैध फार्मेसी काउंटर की सूचना मिली थी. सूचना के बाद एफडीए टीम ने फार्मेसी काउंटर पर छापेमारी की.
मंत्री ने बताया कि डॉक्टर सीएम गोस्वामी के पर्चे पर फार्मेसी काउंटर पर एलोपैथिक दवाओं की बिक्री हो रही थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक डॉ गोस्वामी अस्पताल के मालिक भी हैं। अब जबकि कानून के उल्लंघन का मामला सामने आया है तो तय मानकों और नियम के तहत एफडीए की टीम अदालत का दरवाजा खटखटाएगी।