पटना एम्स के पास असामाजिक तत्वों ने एक निजी नर्सिंग होम में जाकर जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान उपद्रवियों ने नर्सिंग होम के आगे खड़ी एंबुलेंस के शीशे भी तोड़ दिए। उपद्रवियों ने नर्सिंग होम में जमकर पथराव और बवाल किया।

इस दौरान एक डीएसपी अपने परिजन के साथ अस्पताल में अपनी मां का शव लेने पहुंचे थे। उस दौरान डीएसपी एवं उनकी पत्नी के साथ भी बदतमीजी की।

नर्सिंग होम के प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि अस्पताल के बाहर कुछ लोग शराब पीकर लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। जब उन्हें रास्ते पर लड़ाई झगड़ा करने से रोका गया तो, वे आक्रोशित हो गए और अस्पताल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की।

बाद में अस्पताल प्रबंधन द्वारा फुलवारीशरीफ थाने में असामाजिक तत्वों के खिलाफ साथ मारपीट एवं तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज कराया गया है। इस पूरे प्रकरण की CCTV फुटेज थी तेजी से वायरल हो रहा है।